NEWS: विकास यात्रा के दौरान ग्राम कोज्या में चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री सखलेचा, बोले- लाडली बहना योजना से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर, पढ़े खबर
विकास यात्रा के दौरान ग्राम कोज्या में चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री सखलेचा, बोले- लाडली बहना योजना से महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर, पढ़े खबर
नीमच। जिले में विकास यात्राओं का आयोजन प्रारंभ हुआ। जावद क्षेत्र में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को सुलाबाव मंदिर परिसर से विकास रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रा का शुभारंभ किया।यह यात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए रात्रि में जनजातीय बाहुल्य गांव कोज्या पहुंची।
जहां मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कोज्या में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार हर परिवार हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा के साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि, लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को लाडली बनाने के साथ ही अब लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की राशि का भुगतान सरकार करेगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। मंत्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान कोज्या में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ पत्र एवं स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जसवंत बंजारा, सुरेश जैन भाया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धाकड़ एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक एसडीएम शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ आकाश धारवे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।