NEWS: कृति उत्‍सव 2024, समूह नृत्‍य में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल प्रथम, जीता कृति अवार्ड, तो इन स्कूलों ने भी द्वितीय व तृतीय स्थान पर मारी बाजी, पढ़े खबर

कृति उत्‍सव 2024

NEWS: कृति उत्‍सव 2024, समूह नृत्‍य में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल प्रथम, जीता कृति अवार्ड, तो इन स्कूलों ने भी द्वितीय व तृतीय स्थान पर मारी बाजी, पढ़े खबर

नीमच। कृति उत्‍सव 2024 के पहले दिन समूह नृत्‍य प्रतियोगिता में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर कृति अवार्ड जीता। वहीं कॉर्मल कान्‍वेंट स्‍कूल द्वितीय और सीएम राइज स्‍कूल नीमच तृतीय स्‍थान पर रहा। कृति उत्‍सव के पहले स्‍कूली बच्‍चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुतियां दी। कत्‍थक नृत्‍य ने भी समां बांध दिया।

कृति उत्‍सव 2024 के पहले पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह (टाउन हॉल) में स्‍वर्गीय सेठ श्री गिरधारीलाल गर्ग की स्‍मृति में स्‍कूली बच्‍चों की समूह नृत्‍य प्रतियोगिता का आयोजन किया। शुरुआत में अतिथि दशपुर एक्‍सप्रेस के संपादक आरवी गोयल, समाजसेवी मुन्‍नी देवी गर्ग (पत्नी स्वर्गीय सेठ श्री गिरधारीलाल गर्ग) एवं परिवारजन, भारत जारोली, राजेश जायसवाल, कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ. विनोद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कमलेश जायसवाल ने मां सरस्‍वती की मूर्ति का पूजन कर दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्‍यक्ष गौड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इसके बाद अतिथियों के स्‍वागत सत्‍कार के उपरांत निंबाहेड़ा के सुधाकर राव पंवार ने कत्‍थक के माध्‍यम से मां सरस्‍वती की उपासना की। इसके बाद स्‍कूली बच्‍चों के समूह नृत्‍य व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति का क्रम शुरू हुआ, जिसमें सरस्‍वती शिशु मंदिर, फ्यूचर प्राइड स्‍कूल, सीएम राइज स्‍कूल, चिल्‍ड्रन वेल एकेडमी, ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल, पीएम श्री केंद्रीय स्‍कूल व कॉर्मल कान्‍वेंट स्‍कूल सहित अन्‍य स्‍कूलों के बच्‍चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां दी।

प्रस्‍तुतियों के आधार पर निर्णायक राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा के प्राचार्य डॉ आशुतोष व्‍यास, स्‍वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज की सहायक प्राध्‍यापक डॉ. अर्पणा रे, मनासा के रंगकर्मी विजय बैरागी व सीताराम जाजू गर्ल्‍स पीजी कॉलेज की सहायक प्राध्‍यापक डॉ. साधना सेवक ने निर्णय प्रदान किए, जिसमें ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल प्रथम, कॉर्मल कान्‍वेंट स्‍कूल द्वितीय व सीएम राइज स्‍कूल नीमच तृतीय रहा।

मंच से अतिथियों ने ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्‍कूल को प्रथम स्‍थान पर आने पर कृति अवार्ड की बेहद खूबसूरत ट्रॉफी, राशि 5 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया। द्वितीय स्‍थान पर रहे कॉर्मल कान्‍वेंट स्‍कूल को ट्रॉफी, राशि 1 हजार 500 रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्‍थान पर रहे सीएम राइज स्‍कूल नीमच को ट्रॉफी, राशि 1 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्‍कृ‍त किया। अन्‍य सकूलों के बच्‍चों को प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कत्‍थक नृत्‍य की प्रस्‍तुति देने पर सुधाकर राव पंवार को भी स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजुला धीर व डॉ अक्षय राजपुरोहित किया। आभार कृति सचिव डॉ विनोद शर्मा ने माना। 

प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया इस दौरान किशोर जेवरिया, मनोहर सिंह लोढ़ा, रघुनंदन पाराशर, प्रकाश भट्ट, डॉ माधुरी चौरसिया, दर्शन सिंह गांधी, सत्‍येंद्र सिंह राठौर, सत्‍येंद्र सक्‍सेना, भरत जाजू, राजेश जायसवाल, नरेंद्र पोरवाल, शरद पाटीदार, मुकेश कासलीवाल, डॉ जीवन कौशिक, महेंद्र त्रिवेदी, डॉ पृथ्‍वी सिंह वर्मा, उर्मिला गौड़, पुष्‍पलता सक्‍सेना, आशा सांभर, सरोज गांधी, श्‍याम थोरेचा, डॉ राजेंद्र जायसवाल, अनिल चौरसिया, अजय भटनागर, जम्बु कुमार जैन, गोपाल पोरवाल, जगदीश लोगड़, सतीश भटनागर, लोकेंद्र बंसल, आलोक श्रीवास्तव, अमित सक्सेना सहित अन्य प्रमुख लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आज 7 अप्रैल को हिंदी नाटक ‘पार्क’ की प्रस्‍तुति-

कृति उत्‍सव के दूसरे दिन आज 7 अप्रैल 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे टाउन हॉल में उज्‍जैन की संस्‍था कला चौपाल द्वारा हिंदी नाटक ‘पार्क’ की प्रस्‍तुति दी जाएगी। पार्क नाटक के लेखक मानव कौल, निर्देशक विशाल सिंह कुशवाह हैं और इसमें कलाकार के रूप में अमित शर्मा, नवतेज सिंह, गौरव तिवारी, कुशाग्र सिंह, कृष्‍णपाल सिंह जादौन प्रस्‍तुति देंगे। इस कार्यक्रम की संयोजिका आशा सांभर बनाई गई हैं।