BIG NEWS : लक्जरी वाहन में नशे की स्मगलिंग, जब पुलिस ने किया पीछा, तो तस्करों ने कार को कुएं में धकेला, तलाशी में डोडाचूरा और कई राज्यों की नंबर बरामद, ये घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

लक्जरी वाहन में नशे की स्मगलिंग

BIG NEWS : लक्जरी वाहन में नशे की स्मगलिंग, जब पुलिस ने किया पीछा, तो तस्करों ने कार को कुएं में धकेला, तलाशी में डोडाचूरा और कई राज्यों की नंबर बरामद, ये घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

नाहरगढ़। थाना क्षेत्र के गांव नावनखेड़ी गांव में गुरुवार सुबह बिना मुंडेर के एक कुएं में गिरी कार से पुलिस ने 16 कट्टे डोडाचूरा बरामद किया। क्रेटा कार से चार अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेटें भी मिली। कुआं करीब 50 फीट गहरा है, जिसमें 30 फीट तक पानी भरा था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात पुलिस एक संदिग्ध कार का पीछा कर रही थी। कार चालक ने कुएं के पास पहुंचकर गाड़ी लॉक की और उसे कुएं में धकेल दिया। पुलिसकर्मियों को जब कार के कुएं में गिरने का पता चला, तो वे वहां से निकल गए। गुरुवार सुबह खेत मालिक ने कुएं में कार देखी। पानी में चप्पल तैरती मिली। आशंका हुई कि कुएं में कोई शव हो सकता है। 

पहले खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। बाद में चौकीदार ने फिर से सूचना दी, तब नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 11 बजे पुलिस ने मोटर लगाकर कुएं का पानी खाली कराया। चार घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। कार में 16 कट्टे डोडाचूरा मिला। कार से चार राज्यों की नंबर प्लेटें भी बरामद हुई, हालांकि कार में कौन सवार था, इसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।