RASHIFAL: तुला बजट पर दें ध्यान, कुंभ लक्ष्य पर करें फोकस, मिथुन को धन की प्राप्ति, सिंह करें ये खास उपाय, तो आज इन पर मां लक्ष्मी की कृपा, जाने क्या करें और क्या नहीं...! 

तुला बजट पर दें ध्यान, कुंभ लक्ष्य पर करें फोकस, मिथुन को धन की प्राप्ति, सिंह करें ये खास उपाय, तो आज इन पर मां लक्ष्मी की कृपा, जाने क्या करें और क्या नहीं...! 

RASHIFAL: तुला बजट पर दें ध्यान, कुंभ लक्ष्य पर करें फोकस, मिथुन को धन की प्राप्ति, सिंह करें ये खास उपाय, तो आज इन पर मां लक्ष्मी की कृपा, जाने क्या करें और क्या नहीं...! 

मेष- कल शुक्रवार के दिन आपको किसी पुराने निवेश से मुनाफा हो सकता है. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे

आज क्या करें- निवेश करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है

क्या न करें- जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो खुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए

उपाय- खटाई वाली चीजें छोटी कन्याओं में बांटने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.

वृष- शुक्रवार के दिन मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है. आपको ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लाएं

क्या करें- खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएं

क्या न करें- जल्दबाजी में फैसले न लें- खासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक्त

उपाय- शुक्रवार को दिन हल्दी गांठ, केसर, पीला चन्दन, पीली दाल का अधिक सेवन करने से हेल्थ बेहतर बनेगी

मिथुन- आपका तनाव काफी हद तक खत्म हो सकता है. आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी. इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है

क्या करें- समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए, नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों से भरा रह सकता है.

क्या न करें- अपने काम के प्रति स्वयं की गति को धीमी न होने दें. अन्यथा इससे आपको नुक्सान हो सकता है

उपाय- नौकरी व बिजनेस में तरक्की के लिए सूखे नारियल में भुना आटा, बूरा व खांड भरकर किसी ऐसे स्थान में दबाएं जहां काली चींटियां उसे खा सकें.

कर्क- दिन फायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफी आराम महसूस करेंगे. सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ्तर में काम तेज रफ्तार पकड़ लेगा. 
आज क्या करें- किसी ऐसी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार हो, जिसमें संभावना नजर आए और विशेष हो

आज क्या न करें- अपने गुस्से को अनियंत्रित न होने दें अन्यथा इससे आपको ही हानि पहुंच सकती है

उपाय- हल्दी की गांठ तथा पीपल के पांच पत्ते अपने सिरहाने के नीचे रखकर सोने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा

सिंह- किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताजा करने के लिए अच्छा दिन है

आज क्या करें- शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है

क्या न करें- अपने करीबियों की छोटी-मोटी भूल को लेकर जरुरत से अधिक प्रक्रिया न दें

उपाय- चांदी के गिलास से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है

कन्या- आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे. यात्रा करना फायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा

क्या करें- स्वास्थ्य का ख्याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं

क्या न करें- ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है

उपाय- जौ, मूली व काली सरसों का दान किसी मांगने वाले को देने से हेल्थ अच्छी रहेगी

तुला- पुरानी चली आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा या कोई मुसीबत आसानी से टल जाएगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रेम और रोमांस के मामले में आप खुलकर सामने नहीं आएंगे लेकिन आपका प्यार सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा. आप कहीं स्थानांतरित होकर कहीं दूसरी जगह जाएंगे, किन्तु आपके मन में इसका कोई दुख नहीं होगा क्योंकि यह पहले से बेहतर जगह होगी

आज क्या करें- सुबह जल्द उठे एवं हर कार्य समय पर पूरे करें

आज क्या नहीं करें- जल्दबाजी में किसी भी पेपर पर बिना पढ़े हस्ताक्षर नहीं करें.

उपाय- मोती या चंद्रकान्त मणि गले में धारण करें. सफेद वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक- कल गुरुवार के दिन वित्त तथा कार्यक्षेत्र में रचनात्मक कौशल की मांग पूरी करने के लिए आप जबरदस्त प्रयास करेंगे. साझा खर्चे पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे. आप अत्यधिक व्यस्त रहेंगे. नौकरी में अफसर की डांट सुननी पड़ सकती है. कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे

क्या करें- माता-पिता की सेवा करें उनका कहना माने

क्या नहीं करें- ज्यादा जिद या हठ नहीं करें.

उपाय- घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी श्रद्धापूर्वक देखभाल करें

धनु- व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी. मन में तरह-तरह के विचार उत्पन्न होंगे, जिससे मन खिन्न रहेगा. धार्मिक उत्सव, सभा गोष्ठियों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा. यात्राओं से हानि का योग है, अतः अभी यात्राएं स्थगित रखें. मित्रों वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा. घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी. पारिवारिक सामंजस्य बढ़ेगा. 


आज क्या करें-कोई भी कार्य करने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लें.


आज क्या नहीं करें-जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो आलस्य का त्याग करें, सत्य को अपनाएं.

उपाय-आप गाय की सेवा करें.

मकर- संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे. भाइयों से कुछ अनबन व विचार-भेद, मतभेद की स्थिति बनेगी. घर में किसी नए मेहमान के आगमन सम्बन्धी संभावनाएं बनेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किन्तु आपकी कार्यक्षमता में कमी आएगी. गृह-कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. दूसरों के झगड़ों में आप अपनी टांग न अड़ाएं. 

आज क्या करें- रुचिकर साहित्य का अध्ययन करें.

आज क्या नहीं करें- हर समय स्वयं की बढ़ाई या तारीफ करने से बचे.

उपाय- नीले कलर के वस्त्र पहने साथ ही शनि मंदिर में शनि भगवान के दर्शन करें.

कुम्भ- नए-नए लोगों से आपका संपर्क बनेगा. राजनीति के क्षेत्र में आपका प्रभाव, दबदबा व रुतबा यथावत कायम रहेगा. शांति की तलाश में मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या किसी मठ में जा सकते है. 

आज क्या करें- सत्य की राह कितनी ही कठिन हो या सत्य कितना ही कड़वा हो किंतु सत्य का दामन थामें.

आज क्या नहीं करें- अजनबी पर विश्वास नहीं करें.

उपाय- ऊँ शं शनैश्चराय मंत्र का जाप करें.

मीन- ‘घर की मुर्गी दाल बराबर वाली कहावत आप पर पूर्णतः सत्य साबित होगी. बाहर जाने पर ही सफलता हाथ लगेगी.  शुभ समाचार व संदेश प्राप्त होगा बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. मौसमी बीमारियों से स्वास्थ्य पर असर होगा, अतः खान-पान व पथ्यापथ्य का ध्यान रखें

आज क्या करें- सभी से मीठे वचन बोले.

आज क्या नहीं करें- किसी का दिल ना दुखाएं

उपाय- पेड़-पौधों की देखभाल करें