NEWS: भारतीय नौसेना की कार रैली पहुंची चित्तौड़ सैनिक स्कूल, 7500 किलोमीटर की दूरी करेगी तय, कोलकाता से हुई थी रवाना, पढ़े खबर

भारतीय नौसेना की कार रैली पहुंची चित्तौड़ सैनिक स्कूल, 7500 किलोमीटर की दूरी करेगी तय, कोलकाता से हुई थी रवाना,

NEWS: भारतीय नौसेना की कार रैली पहुंची चित्तौड़ सैनिक स्कूल, 7500 किलोमीटर की दूरी करेगी तय, कोलकाता से हुई थी रवाना, पढ़े खबर

भारतीय नौसेना में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता अभियान के तहत एक मोटर कार रैली चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल पहुंची, इसको लीड कोमोडोर एमएम राजू कर रहे हैं, यह कार रैली पूर्वी तट से भारत के पश्चिमी तट तक सभी तटीय राज्यों से गुजरते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची, इस दौरान सैनिक स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव और स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक द्वारा स्वागत किया,

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया, कि इस ‘शं नो वरुण अभियान को पूर्वी नौसेना कमान के कोलकाता स्थित नेवल बेस आईएनएस नेताजी सुभाष से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, समुद्री चेतना को प्रोत्साहित करना, आजादी का अमृत महोत्सव मनाना, अग्निपथ योजना, भारतीय नौसेना में जॉब के अवसरों के लिए लोगों को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने बताया कि यह रैली 7500 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी, इसमें 12 गाड़ियों का जत्था और 36 प्रतिभागी शामिल है, रैली दिल्ली तक जाएगी,

इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को भारतीय नौसेना के ऊपर एक शॉर्ट मूवी दिखाई गई, इस अवसर पर कोमोडोर एमएम राजू ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारतीय नौसेना और सेना के बारे में युवाओं को प्रोत्साहित करना है, उन्होंने कैडेट्स के द्वारा पूछे गए अलग-अलग सवालों का एक-एक करके जबाव दिया, कैडेट्स को भारतीय नौसेना में जाने के लिए प्रेरित किया, कमांडर नीलम कांडपाल ने भारतीय नौसेना में भर्ती प्रकिया और भारतीय सेना में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में छात्रों को बताकर उन्हें भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया, इसी कार रैली में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र लेफ्टिनेंट कमांडर हरी राम पुनिया भी शामिल रहे,