NEWS: विधायक ने पकड़ाया खाचरोद के निवासियों को 50 प्रतिशत कार्यालय का झुनझुना, सुबोध स्वामी का बड़ा बयान, क्या है पूरा मामला...! पढ़े बबलू यादव की खबर
विधायक ने पकड़ाया खाचरोद के निवासियों को 50 प्रतिशत कार्यालय का झुनझुना
नागदा। देश प्रदेश की संवैधानिक व्यवस्थाएं नियम और कानून से चलते है, नेताओं की घोषणाओं से नहीं क्या विधायक यह संभव है कि, जिला मुख्यालय के आधे कार्यालय एक तहसील में शेष दूसरी तहसील में...? क्या पूरे देश में कोई ऐसा जिला है, जहां इस तरह की व्यवस्था स्थापित हो....?
एक और जहां शासन-प्रशासन सभी कार्यालयों को एक ही भवन में स्थापित कर आमजन के लिए कार्य व न्याय को आसान करने पर गंभीरता से कार्य कर रहा है, वहीं दूसरी ओर आप 50 प्रतिशत कार्यालय खाचरोद तहसील में स्थापित करने की बात कर जनता में क्या संदेश देना चाहते है, यह बात आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने मीडिया के समक्ष कहते हुए बताया कि, विधायक का 50-50 प्रतिशत वाला बयान बचकाना होकर राजनीतिक से प्रेरित है। अभी चुनाव में विधायक जी सभी को खुश रखने की चाह रखते हुए खाचरोद शहर के जो लोग नागदा जिले का विरोध कर रहे है। उन को खुश करने के लिए उनके द्वारा यह अपरिपक्व और आधारहीन बयान दिया। जबकि स्वयं विधायक यह जानते है, 50-50 प्रतिशत कार्यालय अलग-अलग तहसील में एक ही जिला मुख्यालय के स्थापित करना लोगों को झुनझुना पकड़ाने जैसा है।
विगत समय में भी उनके द्वारा दिए गए बयानों से आज तक वे उभरे नहीं ऐसे में यह नया बयान जो बचकाना होकर आधारहीन है। इससे विधायक जी की मंशा चुनाव के प्रति जाहिर होती है कि वह वोट पाने के लिए कैसे भी बयान जारी कर सकते हैं। जबकि वास्तविकता यह होनी चाहिए कि जो लोग खाचरोद में विरोध कर रहे हैं उन्हें विश्वास में लेकर यह संतुष्ट किया जाना चाहिए कि नागदा को जिला बनाने के पश्चात उनके अधिकारों का हनन नहीं होगा और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन सब बातों से परे हटकर 50-50 प्रतिशत विभागों के बंटवारे का बयान निश्चित रूप से नागदा नगर की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है ही वहीं इस तरह की घोषणा खाचरौद नगरवासियों के साथ भी एक मजाक है।