OMG ! ये क्या हो गया शामगढ़ में, आधी रात को फटी टंकी, पानी के साथ बहा ये कर्मचारी, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त, हादसा देख खड़े हो गए रौंगटे, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर
ये क्या हो गया शामगढ़ में
शामगढ़। नगर के वार्ड नंबर- 4 स्थित माताजी चौक पर बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां कचहरी के समीप बनी 28 साल पुरानी पानी की टंकी मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3:30 बजे अचानक फट गई, टंकी फटने के बाद पानी का बहाव इतना तेज था कि, नगर परिषद का कर्मचारी पानी में लगभग 100 फीट तक बह गया। इतना ही नहीं, टंकी का मलबा आसपास के घर एवं वाहनों पर जा गिरा। जिससे कई वाहन भी यहां क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि, इस घटना में कोई जनहानि नही हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के अमले सहित तहसीलदार प्रतिभा भाबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव, नप उपाध्यक्ष गोपाल जोशी, पार्षद प्रतिनिधि पवन पांडे, पार्षद प्रतिनधि गोपाल खाती पटेल, जल सभापति बंटी वधवा एवं अंकित यादव ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।