BIG NEWS: पुलिस कंट्रोल रूम पर हाईलेवल बैठक, होटल संचालक हुए शामिल, दस्तावेज तो जरुरी, इस प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण, अगर ठहरा ऐसा कोई, तो तुरंत पुलिस को पहुंचेगी सूचना, एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

पुलिस कंट्रोल रूम पर हाईलेवल बैठक

BIG NEWS: पुलिस कंट्रोल रूम पर हाईलेवल बैठक, होटल संचालक हुए शामिल, दस्तावेज तो जरुरी, इस प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण, अगर ठहरा ऐसा कोई, तो तुरंत पुलिस को पहुंचेगी सूचना, एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

मंदसौर। शनिवार दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में एएसपी गौतम सौलंकी की अध्यक्षता में होटल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कविता सोलंकी प्रभारी विदेशी नागरिक सेल, प्र.आर. रविन्द्र सिंह राठौर थानों पर पासपोर्ट कार्य हेतु कार्यरत कर्मचारी एवं निम्नांकित होटल संचालक उपस्थित हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा IVFRT (इमीग्रेशन वीसा फोरेनर रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग) के तहत नवीन पोर्टल D.P.M. (डिस्ट्रिक्ट पुलिस मॉडल) प्रारंभ किया गया है। जिसमें विदेशियों की भारत में आवाजाही, वीजा, पासपोर्ट आदि के संबंध में ट्रेकिंग की जा सकती है। उपस्थित होटल संचालकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सी-फॉर्म की प्रकिया हेतु ऑन लाईन प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही विदेशी नागरिक के होटल में ठहरने के दौरान क्या-क्या दस्तावेज प्राप्त करना एवं क्या कार्यवाही करना निर्देशित किया गया एवं होटल संचालकों से भी सुझाव प्राप्त किये गए।

किसी होटल संचालक द्वारा विदेशी को होटल में ठहराकर सी-फॉर्म की प्रकिया नहीं की जाती है, तो उसके विरूद्ध विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिसमें 05 साल की सजा का प्रावधान है। साथ ही जिन होटल का ऑन लाईन रजिस्टेशन नहीं है, उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने की समझाईश दी।