BIG NEWS : मादक पदार्थ तस्करी के 171 प्रकरण, और 355 आरोपी, अवैध नशे पर नीमच पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, पांच सालों की तुलना में पिछले एक वर्ष में अधिक कार्यवाही, क्या बोले एसपी अंकित जायसवाल, पढ़े खबर
मादक पदार्थ तस्करी के 171 प्रकरण

नीमच। मादक पदार्थ के सेवन से समाज पर विपरित प्रभाव पड रहा है। मादक पदार्थो की तस्करी एवं सेवन का सीधा प्रभाव मनुष्य के स्वास्थ्य, जन्म मृत्यु एवं सामाजिक परिवेश से जुडा होता है। मादक पदार्थ के सेवन से ना केवल व्यक्ति का नुकसान होता है, अपितु पुरा परिवार बर्बाद हो जाता है, जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है।
एसपी अंकित जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ तस्करी को गंभीरता से लिया जाकर समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, ताकि मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लग सके। वर्ष 2024 से अभी तक नीमच पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की गई है-
प्रकरण संख्या- 171, आरोपी संख्या- 355
- जप्त अफीम- 48.151 किलोग्राम, जप्त डोडाचूरा- 33169.86 किलोग्राम, जप्त गांजा- 418 किलोग्राम, एमडीएमए- 170.9 ग्राम, अल्फाजोलम- 375.450 ग्राम, अफीम के पौधे- 222
- वर्ष 2024 से अभीतक मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, आरोपियों की संख्या एवं जप्त मादक पदार्थ विगत 10 वर्षो की तुलना में सबसे अधिक है, जिसमे कई बडी खेप पकडी गई है।
- मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमच सिटी के विरूद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर जेल भेजा गया। पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत जारी निरोध आदेश एडवाईजरी बोर्ड से अनुमोदन का म.प्र. का पहला केस था।
- मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालुराम निवासी जनकपुर तहसील जावद थाना रतनगढ़ के विरूद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
- कुख्यात तस्कर शौकीन धाकड जो कई वर्षो से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किया जाकर सफेमा के तहत संपत्ति सीज करवाई गई।
- मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के माध्यम से अर्जित अवैध चल-अचल संपत्ति के विरूद्ध सफेमा की कार्यवाही करते हुए कुल 05 प्रकरणों में 17 करोड 11 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति सीज करवाई गई।
- मादक पदार्थ तस्करी एवं स्वयं जीवित होते हुए अपने आप को मृत घोषित कराने वाला कुख्यात आरोपी बंशी गुर्जर निवासी नलवा के विरूध्द रासुका की कार्यवाही की।
- थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्र के ग्राम शिवपुरिया चक्की वाला में अवैध अफीम खेती करते आरोपी रोडीलाल पिता सोजी बंजारा निवासी षिवपुरिया चक्की को गिरफ्तार कर 1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, 183.300 किलोग्राम डोडाचूरा, 16.200 किलोग्राम गांजा तथा अफीम के पौधे जप्त किये गये।
- मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपियों जिनके विरूद्ध तस्करी के दो या दो से अधिक अपराध हे ऐसे 20 आरोपियों की निगरानी खोली गई।
- मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने हेतु पुलिस द्वारा अवेयरनेस केम्प लगाये जा रहे है। जिसमें मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुश्प्रभावों के बारे में स्कूलों/कालेजो एवं अन्य स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया कि, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।