BIG NEWS : पुलिस लाइन में दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला, फिर इस टीम ने मारी बाजी, पढ़े खबर

पुलिस लाइन में दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

BIG NEWS : पुलिस लाइन में दो दिवसीय अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला, फिर इस टीम ने मारी बाजी, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पुलिस लाइन मैदान पर किया गया। जिसमें 8 टीमों पुलिस, कलेक्टर- 11, CRPF, SAF, होमगार्ड, पत्रकार संघ, अभिभाषक संघ एवं प्रोफेसर्स टीम ने भाग लिया था, शनिवार को लीग मैचेस खेले गए थे। रविवार को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। 

पहला सेमीफाइनल  पुलिस 11 V/S SAF के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस 11 ने जीत दर्ज की, दूसरा सेमीफाइनल कलेक्टर 11 और प्रेस 11 के बीच खेला गया। जिसमें कलेक्टर 11 ने जीत दर्ज करी फाइनल मैच पुलिस और कलेक्टर 11 के बीच खेला गया। इस शानदार मुकाबले में पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 147 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर, इस मैच में कलेक्टर 11 टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 133 रन बना दिए, अंत में पुलिस को 14 रन से जीत दर्ज की। 

सेमी फाइनल और फाइनल मैच में कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल में बेहतरीन बल्लेबाजी की और क्रिकेट के मैदान पर शानदार एफर्ट लगाया। साथ ही पुलिस लाइन के इस मैदान पर नेट क्रिकेट बॉक्स की भी ओपनिंग की गई, कलेक्टर हिमांशु चंद्र और एसपी अंकित जायसवाल द्वारा रिबन काटकर नेट प्रैक्टिस का उद्घाटन किया। 

इस आयोजन में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल, एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, जिला पंचायत सीईओ अरविंद सिंह डामोर और समस्त पत्रकार बंधु, एडवोकेट बंधु, पुलिस और दर्शक मौजूद रहें।