BIG NEWS : जनसुनवाई और CM हेल्पलाइन सहित इस कार्य में बरती लापरवाही, नीमच नगर पालिका के 20 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस जारी, इतनों का वेतन कटा, तो इन पर भी हुई कार्यवाही, पढ़े खबर
जनसुनवाई और CM हेल्पलाइन सहित इस कार्य में बरती लापरवाही

नीमच। जिला कलेक्टर द्वारा निरंतर जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन व ई-केवाईसी के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया द्वारा 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। तथा ई- केवाईसी कार्य में उत्तरोत्तर प्रगति नहीं किए जाने पर 10 कर्मचारियों का वेतन भी रोका गया है।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जनसुनवाई के प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने के कारण 4 कर्मचारी, सीएम हेल्पलाइन का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर 8 कर्मचारी तथा ई केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस का वेतन काटने तथा कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर वेतन रोकने की कार्रवाई हेतु उल्लेखित किया गया है।