BIG NEWS : झोपड़ी में मिली पति-पत्नी की लाश, तो पूरे इलाके में फैली सनसनी, फिर जावद पुलिस पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू, ये घटना अठाना गांव की, पढ़े खबर

झोपड़ी में मिली पति-पत्नी की लाश, तो पूरे इलाके में फैली सनसनी

BIG NEWS : झोपड़ी में मिली पति-पत्नी की लाश, तो पूरे इलाके में फैली सनसनी, फिर जावद पुलिस पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू, ये घटना अठाना गांव की, पढ़े खबर

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम अठाना में बड़ा घटनाक्रम हुआ। यहां मौजूद एक झोपड़ी में पति-पत्नी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, और सूचना मिलते ही जावद थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा सहित पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। यह मामला शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि का बताया जा रहा है। 

जावद थाने से मिली जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के ग्राम देवला निवासी अनिल पिता कालूराम गामड़ 23 जाति भील और उसकी पत्नी पानू पति अनिल गामड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अठाना में मजदूरी के लिए आएं थे, और यहीं झोपड़ी में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। बीते शुक्रवार रात दोनों खाना खाकर सोएं और शनिवार की सुबह दोनों ही नहीं उठे, यानी अनिल और पानू की देर रात ही अचानक मौत हो गई।  

शनिवार की सुबह रहवासियों की सूचना मिलते ही जावद थाना प्रभारी जीतेन्द्र वर्मा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर मृतक पति-पत्नी के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं जावद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।