OMG ! बोरे में मिला धड़, हाथ-पैर काटकर फेंके, सिर और एक हाथ की अब भी तलाश, खाली प्लॉट से टुकड़ों को किया इकट्ठा, फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश, आपके रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना, पढ़े खबर
बोरे में मिला धड़

जबलपुर। त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉटों में भरे पानी के बीच बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाश निकलवाई तो अधिकारियों समेत यहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बोरे में केवल व्यक्ति का धड़ ही था, सिर, दोनों हाथ व पैर गायब थे। लाश निकाल रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पूरे प्लॉटों पर खोज शुरू की तो दोनों पैर व एक हाथ मिल गया। लेकिन घंटों की खोजबीन के बाद भी सिर और एक हाथ का पता नहीं चल सका है। गोहलपुर पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। शव किसी पुरुष का है, कई दिन पुराना होने व सिर नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कृष्णा कॉलोनी नंदन विहार में कई लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ दिए है। जिनमें आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी पूरे साल भरा रहता है। करीब दो फीट गहराई वाले इन प्लॉटों में लोग कचरे के अलावा अपने घरों के पालतू जानवरों के शव भी आए दिन फेंक जाते है। जो सडऩे के बाद बदबू मारते है। दो दिनों से ऐसी बदबू आ रही थी, जिसे लोग मवेशी समझकर अनदेखा कर रहे थे।
मंगलवार को जब ज्यादा परेशानी हुई तो आसपास रहने वालों ने अपने छतों से मवेशी को हटवाने के लिए खोजना शुरू किया। तब पाया कि एक बोरे में कोई इंसानी शव जैसा दिख रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मदद से बोरे को खुलवाया तो उसमें सिर व हाथ पैर कटी लाश मिली। जिसके कुछ अंग प्लॉट में फेंक दिए गए थे।
अंधेरा होते ही जमती है असामाजिक तत्वों की महफिल-
लाश मिलने की सूचना पर कॉलोनी के रहवासियों समेत आसपास की कॉलोनियों के लोग भी ikttha हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया खाली पड़े प्लॉटों में अंधेरा होते ही रोज असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। आए दिन विवाद की स्थिति बन जाती है। शराबखोरी से लेकर नशीले पदार्थ लेने वाले यहां रोज अपनी महफिल जमाए रहते हैं। जो इनका विरोध करता है उनके साथ मारपीट व गाली गलौच की जाती है, इसलिए उन्हें कोई नहीं रोकता है।