BIG REPORT: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, जयपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पढ़े खबर
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, जयपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पढ़े खबर
डेस्क। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता रहें कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया है। वे पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे, और जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन की पुष्टि करते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, 'गुर्जर नेता, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार सुन अत्यंत दु:ख हुआ। उन्होंने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना करती हूं।
कर्नल बैंसला के परिवार में एक बेटी और तीन बेटे हैं। उनका एक बेटा विजय बैंसला भी रिटायर्ड कर्नल हैं। बेटी सुनीता बैंसला आईआरएस अफसर हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव हिण्डौन के पास मुड़िया में किया जाएगा।