BIG NEWS: गणेश चतुर्थी से पहले राजस्व व पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही, POP से निर्मित मूर्तियां की जप्त, यहां मिली लावारिस अवस्था में, पढ़े ये खबर
गणेश चतुर्थी से पहले राजस्व व पुलिस विभाग की बड़ी कार्यवाही
मंदसौर। जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक- 1899 / सा.लेख / 2023 बीती दिंनाक- 13 सितम्बर के द्वारा आगामी गणपति एवं नवदुर्गा उत्सव के दोरान गणेश एवं दुर्गा प्रतिमाओं के प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्माण एवं बिक्री पर प्रतिबंधित किया गया था।
जिसके चलते एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं एएसपी गोतम सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन मे गरोठ एसडीओपी राजाराम धाकड़, व नायब तहसलीदार भीमसिंह खराड़ी द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए गरोठ बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास लावारिस रखी प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) से निर्मित कुल 57 बडी मूर्तियां और 8 छोटी मूर्तियां जप्त की।