BIG NEWS: पिकअप में काले सोने की स्मगलिंग, सुचना पर सरवानिया चौकी पुलिस की कार्यवाही, मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
पिकअप में काले सोने की स्मगलिंग
नीमच। एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि, धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी विमलेश उइके व थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलोई के मार्गदर्शन एवं सरवानिया महाराज चौकी उनि आर.एस सिसोदया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बोलेरों पिकअप में परिवहन किया जा रहा 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर 1 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ अफीम को परिवहन के संबंध में मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए नीमच-सरवानिया रोड़ पर नाकाबन्दी कर पिकअप वाहन एमपी 14 जीसी 2205 में अवैध रूप से परिवहन की जा रही कुल 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की। साथ ही आरोपी रसीद मंसूरी पिता हुसैन मसूरी (38) धमनार थाना दलोदा को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण में आरोपी से अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।