NEWS: लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही, बनाएं ताबड़तोड़ चालान, वसूला शुल्क, पढ़े ये खबर

लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही, बनाएं ताबड़तोड़ चालान, वसूला शुल्क, पढ़े ये खबर

NEWS: लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही, बनाएं ताबड़तोड़ चालान, वसूला शुल्क, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित कुमार तोलानी, एएसपी सूंदर सिंह कनेश के निर्देशन में शनिवार को शहर में प्रवेश मार्ग जावद फंटा व नीमच शहर में वाहन चैकिंग की। चैकिंग के दौरान वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की। 

जिसमें बिना हेलमेट के कुल 41 चालान बनाये जाकर 12 हजार 300 रूपये, सीट बेल्ट के 8 चालान बनाकर 4 हजार रूपये,  बिना नम्बर प्लेट वाहन चालको के विरूद्ध 6 चालान बनाकर 3 हजार रूपये, वाहन में पारदर्शी सुरक्षा सीसा न होना, काली फिल्मल लगी होना के विरूद्ध 3 बनाकर 1 हजार रूपये अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 6 चालान बनाये जाकर 3 हजार रूपये समन राशी वसूल की। इस प्रकार कुल चालान 64 चालान बनाये जाकर 23 हजार 800 रूपये समन राशी वसूल की। 

नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।