BIG NEWS : नीमच में लापरवाह कार चालक का आतंक, पहले सांड और बालिका को मारी टक्कर, फिर बाइक सवार को उड़ाया, घायलों को इन्होंने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस भी पहुंची मौके पर, ये घटना LIC चौराहा के पास की, पढ़े खबर

नीमच में लापरवाह कार चालक का आतंक

BIG NEWS : नीमच में लापरवाह कार चालक का आतंक, पहले सांड और बालिका को मारी टक्कर, फिर बाइक सवार को उड़ाया, घायलों को इन्होंने पहुंचाया अस्पताल, पुलिस भी पहुंची मौके पर, ये घटना LIC चौराहा के पास की, पढ़े खबर

नीमच। शहर में एक लापरवाह कार चालक ने पहले सांड, फिर बालिका और फिर बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दो से तीन लोगों सें घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। सड़क हादसे से जुड़ा यह मामला शहर के एलआईसी चौराहा के समीप का है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच एलआईसी चौराहा से होंडा शोरूम वाले मार्ग पर मौजूद एक गली में से कार क्रमांक- एमपी.09.सीएम.5966 अचानक बाहर आई, जिसने पहले सांड को, फिर एक बालिका को और फिर बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो से तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। टक्कर मारने वाली कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे चालक रोड़ पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

घटना के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची, फिर कार को जप्ती में लेते हुए थाने पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।