OMG: चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाईवे, और बिना नंबर का वाहन, तस्करों ने इस बात का उठाया फायदा, और खाकी के पहुंचने से पहले हुए फरार, मौके पर पहुंची मंगलवाड़ पुलिस, तो खुला ये बड़ा राज..!
चित्तौडग़ढ़-उदयपुर हाईवे, और बिना नंबर का वाहन, तस्करों ने इस बात का उठाया फायदा, और खाकी के पहुंचने से पहले हुए फरार, मौके पर पहुंची मंगलवाड़ पुलिस, तो खुला ये बड़ा राज..!
चित्तौडग़ढ़। अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस कप्तान श्रीमति प्रीति जैन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सान्दु एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवाड़ थाना प्रभारी उनि. गोकुल लाल डांगी की टीम ने एक पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा बरामद करने में सफलता हासिल की। वहीं वाहन में सवार दो बदमाश रात का अंधेरा होने से पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गये।
जानकारी के अनुसार मंगलवाड़ पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाने के सामने रॉयल गेस्ट हाउस के यहां हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की। इसी बीच चित्तौडगढ की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बर वाली इसुजू पिकअप चित्तौडगढ़ की तरफ से आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वाहन में सवार दो तस्कर पुलिस को देख अपने वाहन को तेजगति से उदयपुर की तरफ भगा ले गये।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया। इसी बीच पिकअप में सवार दोनों तस्कर अपने वाहन को नेगड़ीया की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ा कर अंधेेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकले। बाद में वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने 42 कट्टों से 8 क्विंटल 442 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया।
जिसके बाद पुलिस ने फरार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 8 /15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। वहीं इस मामले में आगे की जांच बड़ी सादड़ी थाना प्रभारी कैलाश चन्द सोनी द्वारा की जा रही है।
इनकी रही कार्यवाही- अवैध डोडाचूरा बरामद करने की कार्यवाही मंगलवाड़ थानाअधिकारी उनि. गोकुल लाल डांगी के साथ ही सउनि. असराम, प्रआ. ललीत कुमार, आर. प्रकाशचंद, मनोज, संदीप, संजय, पूरण ङ्क्षसह, थानङ्क्षसह, भरत कुमार व हीरालाल के द्वारा की गई।