BIG NEWS: रिश्वतखोरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, गोपाल चारण को बर्खास्त करने की मांग, मामला जावद जनपद कार्यालय से जुड़ा, पढ़े खबर
रिश्वतखोरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, गोपाल चारण को बर्खास्त करने की मांग, मामला जावद जनपद कार्यालय से जुड़ा, पढ़े खबर
नीमच। जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण द्वारा 50 हजार रूपये की रिश्वत लेने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस ने भी प्रदेश की शिवराज सरकार और कैबिनेट मंत्री को घेरा। साथ ही मामले को लेकर जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चरण को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां सभी ने जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बताया कि, नीमच जिले में जनप्रतिनिधि द्वारा भारी भ्रष्टाचार और खुलेआम रिश्वत लेने पर लोकायुक्त की कार्रवाई हुई है। जावद जनपद के अध्यक्ष गोपाल चरण ने 50 हजार की रिश्त सरपंच से ली। और लोकायुक्त ने उसे रिश्वत की राशि सहित पकड़ा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रस्टाचार को रोकने के लिए खुलेआम जमीन में गाड़ने की बात करते हैं। उन्हीं के प्रदेश में उन्हीं के कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में खुलेआम रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। मान्यवर जिला कांग्रेस आपसे पुरजोर मांग करती है कि, ऐसे भ्रष्ट जनप्रतिनिधि को तत्काल पद से हटाए और उसे गिरफ्तार कर जेल में डालें, ताकि कोई दूसरा व्यक्ति भ्रष्टाचार करने की हिम्मत ना करें।
कलेक्टर महोदय से जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करती है। कार्रवाई ना होने की दशा में कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी और भाजपा के राज में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी।