NEWS : महिलाओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, लड्डू गोपाल को झुलाया, एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति, पढ़े खबर

महिलाओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

NEWS : महिलाओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, लड्डू गोपाल को झुलाया, एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति, पढ़े खबर

जावद। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जन्माष्टमी की धूम रही। हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर विशेष कर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। कृष्ण और राधा बनकर सबका ध्यान खींचा। कृष्ण और राधा बने बच्चों ने काफी मस्ती की। दही हांडी कार्यक्रम का भी जमकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

नगर में माहेश्वरी समाज के स्वर्गीय बालकृष्ण सारडा के मुखर्जी मार्ग स्थित अर्चना कमलेश सारडा के निज निवास पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर एक से बढकर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान लड्डू गोपाल को झूले में बैठाकर झुलाया गया। पांडाल को फुलो व विद्युत साज सज्जा की गई। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की जयघोष की धुन के साथ ही भगवान की महाआरती की। 

इसके बाद सभी को पंजेरी का प्रसाद वितरित किया गया। पात्र कौशल्या सारड़ा नंद बने, इंदु पलोड बनी वासुदेव अर्चना सारड़ा बनी यशोदा साथ मे मंजू काबरा, आशा सारड़ा, गीता काबरा, मंजू राठी एवं समस्त महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रही। साथ ही नगर के अन्य मंदिरों पर भी श्रीकृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। मंदिरों पर विद्युत साज-सज्जा की। भगवान का भी विशेष श्रंगार किया। रात 12 बजे के बाद भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। और महाआरती आयोजित कर प्रसादी वितरण किया।