NEWS : एक्शन में नीमच नगर पालिका, अब राह होगी आसान, सड़क से हटाएं 100 से ज्यादा गौवंश, भिजवाया गौशाला, पढ़े खबर
एक्शन में नीमच नगर पालिका
नीमच। नवागत जिला कलेक्टर हिमाशु चंद्रा के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी चंद्रसिंह धार्वे एवं नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में शहर की सडकों पर विचरण करने वाले गौवंश को सड़कों से हटाकर जिले की विभिन्न गौशालाओं में भिजवाने का अभियान निरंतर जारी है। अब तक 100 से अधिक गौवंश को 7 ट्रकों में भरकर गौशालाओं में भिजवाया जा चुका है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि, शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश को सड़कों से हटाकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाने की कार्यवाही निरंतर जारी है, और अब तक 100 से अधिक गौवंश को 7 ट्रकों में भरकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया जा चुका है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ने बताया कि, अब तक गौवंश से भरे 4 ट्रक जैन गौशाला चेनपुरा, 1 ट्रक गोपाल गौशाला लेवड़ा तथा 2 ट्रक मोरवन गौशाला भिजवाए जा चुके हैं। वशिष्ठ ने गौपालकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने गौवंश को सड़कों पर खुला न छोड़े अन्यथा गौवंश को गौशाला भेजने के साथ ही नियमों के अंतर्गत चालानी व अन्य कार्यवाही की जाएगी।