NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, सिंगोली नगर परिषद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, किया पौधरोपण, ली कई अहम जानकारियां, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान

NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, सिंगोली नगर परिषद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, किया पौधरोपण, ली कई अहम जानकारियां, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। नगर परिषद ने सावन माह के प्रारंभ होते ही एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना शहरी विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश धारवे, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जेन (भायाजी) उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, सीएमओ अंकित मांझी, लेखापाल कपिल राजावत, राहुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण विश्नोई, संजय सुतार आदि ने पेड़ लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

राजीव आवास कालोनी स्थित गार्डन में पौधे लगाने के बाद जिला परियोजना अधिकारी ने पौधे लगाने के बाद इनकी देखरेख करने वाले व्यक्ति ओर अन्य जगह वृक्षारोपण करने की जानकारी ली। सीएमओ अंकित मांझी ने बताया कि अभियान के तहद श्रावण मास के आगामी दिनों में परिषद द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड, हॉस्पिटल, थाना परिषर व अन्य सार्वजनिक जगह पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम बहुत ही प्रेरणादाई कार्यक्रम है।  इसके माध्यम से पूरे देश को हरा भरा बनाया जा सकता है, उन्होंने आव्हान किया कि इस पुनीत कार्य में अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठनों का सहयोग लेकर आमजन कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर वातावरण को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें।