NEWS : मनासा नगर में 41वें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, उमड़ा सैकड़ों भक्तों का सैलाब, इन्होंने दी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति, तो इनका अनूठा सहयोग मिला, पढ़े खबर

मनासा नगर में 41वें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

NEWS : मनासा नगर में 41वें सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, उमड़ा सैकड़ों भक्तों का सैलाब, इन्होंने दी एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति, तो इनका अनूठा सहयोग मिला, पढ़े खबर

मनासा। रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा संत चेतन रामजी के द्वारा मंदिरों की नगरी में सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ की अलख जगाई गई, मंगलवार को 41वा विराट आयोजन कुशवाह समाज द्वारा सनातन सत्संग मंडल के निर्देशन में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में सनातन धर्म के अनुयाइयों ने जोरशोर के साथ भाग लिया। मंगलवार रात्रि में कुशवाह समाज की धर्मशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का 41वा विराट आयोजन सम्पन्न हुआ। 

सनातन सत्संग मंडल के सदस्यों श्याम समदानी, भजन गायक राज कुमार मारू, विजय उपाध्याय, कमल विजयवर्गीय, सत्यनारायण सोनी, अर्पित शर्मा, दिनेश कुशवाह, ओम सोनी, अनिल लढ़ा आदि भजन गायकों ने सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हे, हनुमान को खुश करना आसान होता हे.... दुनिया चले ना श्रीराम के बिना रामजी चलेना हनुमान के बिना... पापियों के नाश को राम जी की सेना चली.... यह झंडा हे हनुमान का.... जरा देर ठहरो राम, अभी हमने जी भर के देखा नहीं हे... जैसे भजनों की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को हनुमान भक्ति में सराबोर कर दिया। 

इस भक्तिमय कार्यक्रम के प्रारंभ में कुशवाह समाज के पटेल सुरेश कुशवाह, वरिष्ठ बंशीलाल कुशवाह, प्रेम कुशवाह, दशरथ कछावा, गोपाल कुशवाह दिनेश कुशवाह, रामेश्वर कुशवाह, कारूलाल कुशवाह, मदनलाल कुशवाह आदि ने हनुमान जी के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं पूजन से सामुहिक पाठ का प्रारंभ किया। 

रामगोपाल शर्मा का अनूठा सहयोग- 

सत्संग के इस निरंतर जारी प्रवाह में नियमित भाग लेने वाले रामगोपाल शर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक द्वारा 21हनुमान चालीसा के पाठ तक प्रति पाठ हेतु 2100, रूपया राशि सत्संग मंडल को समर्पित करना व्यक्त किया, जिनका पुष्पहार पहनाकर मंडल  सदस्यों सहित नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी द्वारा पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। भव्य, दिव्य आयोजन के लिये कुशवाह समाज का सत्संग मंडल व्दारा आभार व्यक्त करते हुए बताया  की आगामी 8 जुलाई मंगलवार को नगर के उषागंज स्थित पंजाबी समाज के श्रीराम मंदिर उषागंज पर 42 वें सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम का समापन अब सौंप दिया अब भार तुम्हारे हाथों में.... के साथ किया गया।