NEWS : डोडाचूरा स्मगलिंग मामला, मनासा पुलिस की कार्यवाही कर सवालियां निशान, ग्रामीण बोले- राहुल बंजारा का तस्करी से लेना-देना नहीं, झूठा फंसाया जा रहा, निष्पक्ष जांच की मांग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

डोडाचूरा स्मगलिंग मामला

NEWS : डोडाचूरा स्मगलिंग मामला, मनासा पुलिस की कार्यवाही कर सवालियां निशान, ग्रामीण बोले- राहुल बंजारा का तस्करी से लेना-देना नहीं, झूठा फंसाया जा रहा, निष्पक्ष जांच की मांग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मंगलवार दोपहर ग्राम दायमा खेड़ी के बंजारा समाज के लोगों ने मनासा एसडीओपी कार्यालय पहुंच एसडीओपी विमलेश उईके को निष्पक्ष जांच करने के संबंध में ज्ञापन दिया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर.सागर कछावा ने बताया कि दिनांक 1 सितंबर को मनासा थाना पुलिस ने बायपास रोड़ पर एक टाटा ट्रक 1109 से 5 क्विंटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया था। 

उक्त प्रकरण में बंजारा समाज के युवा राहुल पिता जगदीश बंजारा निवासी दायमाखेड़ी थाना मनासा का नाम आरोपी में जोड़ा गया। जबकि मामले से उसका कोई लेना-देना ही नहीं। राहुल बंजारा पकड़े गए आरोपी सुखविंदर और बलविंदर जाट को जानता भी नहीं। किंतु पुलिस ने उक्त प्रकरण में राहुल बंजारा को झूठा फसाया। मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दायमाखेड़ी के बंजारा समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एसडीओपी विमलेश उईके को ज्ञापन सोपा और निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की।