BIG BREAKING : मौत का भयावाह मंजर, कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी सहित चार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल भी, एमपी के इस जिले में हुआ भीषण हादसा, पढ़े ये खबर

मौत का भयावाह मंजर

BIG BREAKING : मौत का भयावाह मंजर, कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी सहित चार की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल भी, एमपी के इस जिले में हुआ भीषण हादसा, पढ़े ये खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कार को टक्कर मारने के बाद उसी पर ट्रक पलट गया। हादसे में कार सवार पति-पत्नी सहित 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल है। जिनका पास के अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा बायपास पर ही एक ढाबे के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के सारंगपुर के तारागंज क्षेत्र निवासी एक परिवार भिंड जिले के लहार में मकान के उद्घाटन में जा रहा था। परिवार के सदस्य अल सुबह 4 बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए। सुबह करीब 7.30 बजे गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। इस वजह से ड्राइवर ने कार रोड़ से नीचे उतारकर खड़ी कर दी। फिर ड्राइवर ने कार को जैसे ही सड़क पर चढ़ाया, तो पीछे से आ रहा ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही SP विजय कुमार खत्री भी मौके पर पहुंचे। ट्रक में कागज की रद्दी भरी हुई थी। कमानी टूटने की वजह से ट्रक कार पर पलटा। इसके ड्राइवर और क्लीनर घटनास्थल से भाग गए। घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ''शोकाकुल परिजन के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं'' 

मूल रूप से लहार का निवासी है परिवार- 

हादसे में रामप्रकाश (40), पत्नी गीता बाई (35), बेटी रोशनी (15) और जय देवी (45) की मौत हो गई। भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैंट T.I. पंकज त्यागी ने बताया कि 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी के 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

ट्रक चालक ने नहीं बजाय हॉर्न- 

कार चालक सुमित ने बताया कि, जेसीबी क्रॉस होने के बाद कार को वापस रोड़ पर लेकर आ रहा था, पीछे से स्पीड में ट्रक आया। ट्रक ड्राइवर ने ना तो हॉर्न बजाया, और ना ही उसने ब्रेक लगाए, वह सीधा चला आया और गलत साइड ट्रक काट दिया। इससे ट्रक टकराते हुए कार पर पलट गया।