MP ELECTION 2023 : कांग्रेस की दूसरी सूची आई,पार्टी में बगावत की आँधी ले आई,नीमच मंदसौर की ये सीटे भी शामिल,अब आलाकमान अलर्ट मोड पर,बदले जा सकते है टिकट,पढ़े ये खास खबर

कांग्रेस की दूसरी सूची आई,पार्टी में बगावत की आँधी ले आई,नीमच मंदसौर की ये सीटे भी शामिल,

MP ELECTION 2023 : कांग्रेस की दूसरी सूची आई,पार्टी में बगावत की आँधी ले आई,नीमच मंदसौर की ये सीटे भी शामिल,अब आलाकमान अलर्ट मोड पर,बदले जा सकते है टिकट,पढ़े ये खास खबर

नीमच / कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए टिकट से नाशुख नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे है। प्रदेश में टिकट के विरोध के बाद कांग्रेस आलाकमान अलर्ट मोड पर आ गया है। हाई कमान ने एमपी कांग्रेस से रिपोर्ट भी मांगी है।और बताया जा रहा है की आज कमलनाथ दिग्विजय सिंह सहित वरिष्ठ नेता फिर से समीक्षा करते हुए कुछ टिकट बदल भी सकते है आपको बता दें कांग्रेस की दूसरी लिस्ट के बाद 10 सीटों पर सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है जिसमे नीमच मंदसौर जिले की सीटे भी है,

मिली जानकारी के मुताबित मप्र की कुछ सीटों पर पुनर्विचार कांग्रेस पार्टी कर सकती है क्योकि दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन पर हो रहे हैं, खासकर सुमावली, मुरैना, गोटेगांव, शुजालपुर, बैरसिया,जावरा, मल्हारगढ़, खंडवा, सोहागपुर, निवाड़ी के साथ ही जावद विधानसभा सीट पर कड़ा विरोध उम्मीदवारों का हो रहा है और आज यहाँ कार्यकर्ताओ का जंगी प्रदर्शन भी उम्मीदवार समंदर पटेल की उम्मीदवारी को लेकर है, 

जबकि मल्हारगढ़ से तो श्यामलाल जोकचंद ने तो बगावती बिगुल बजाते हुए फार्म भरने तक का ऐलान कर दिया है। दोनों ही जगह दावेदारों और कार्यकर्ताओं का सीधेतौर पर आरोप है कि, सर्वे सहित पार्टी की प्रत्याशी चयन नियमावली को ताख पर रखते हुए यहां टिकट बांटे गए है।