BIG NEWS: जब मन्नत हुई पूरी, तो आया वादा पूरा करने का समय, जालिनेर के पप्पूलाल ने शुरू की लोटन यात्रा, 110 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेंगे सावरिया सेठ, पढ़े खबर
जब मन्नत हुई पूरी
मनासा। जहां आधुनिक युग में युवा वर्गआस्था से दूर हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर सैकड़ो किलोमीटर की लोटन यात्रा भी कर देशवासियों को एक अनूठा संदेश दे रहे हैं। हम बात कर रहें है नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम जालीनेर निवासी पप्पूलाल मालवीय की।
पप्पू लोटन तीर्थ यात्री पप्पू लाल मालवीय ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि, एक समय ऐसी स्थिति आ गई थी। जब सब कुछ मेरे पास नहीं था और स्थिति बहुत विकट हो गई थी। तब मेंने सांवरिया सेठ से प्रार्थना की थी कि यदि मेरी स्थिति वापस सब सही हो गई तो में जालीनेर गांव से सांवलिया जी तक लोटन यात्रा करूंगा। अपनी मन्नत पूरी होने पर लोटन यात्रा प्रारंभ कर दी है।
उल्लेखनीय है कि, लोटन यात्रा विगत 1 अप्रैल सोमवार को सुबह 9:15 बजे ग्राम जालीनेर से चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना प्रार्थना और आरती के बाद प्रारंभ हुई। मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालुओं द्वारा तीर्थ यात्री पप्पू लाल मालवीय का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। यात्री पप्पू लाल मालवीय के साथ चल रहे हैं गोपाल मालवीय ने बताया कि तेज धूप के बावजूद भी उनका उत्साह कम नहीं हो रहा है और उनका लक्ष्य सांवरिया जी 15 दिन में पहुंचना है।
पप्पू लाल मालवीय की धर्मपत्नी संतोष बाई ने बताया कि, उनके परिवार की पारिवारिक मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मेरे पति द्वारा उक्त यात्रा पुरी की जा रही है, जिसमें मार्ग में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। लोटन यात्रा का कर्म करना मानव का कर्तव्य है फल देना सांवरिया सेठ के हाथ है।