BIG NEWS: मारपीट के मामले में जीरन पुलिस का बड़ा एक्शन, कुल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर
मारपीट के मामले में जीरन पुलिस का बड़ा एक्शन, कुल 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

नीमच। ग्राम माताजी का खेड़ा में बीते दिनों एक परिवार सहित ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। इस दौरान जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में चीताखेड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी जाकिर मंसूरी और टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमे छगन मीणा, नारायण मीणा, राधेश्याम मीणा, पप्पू मीणा, रामलाल मीणा और नरसी मीणा शामिल है। फिर पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें को जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि, बीते दिनों जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम माताजी का खेड़ा निवासी परिवार दल्ला पिता मेघवाल, टम्मू बाई, सत्यनारायण पिता रतनलाल, नानूराम पिता मोहन, बंटी पिता देवीलाल और प्रेमीबाई है। इनके सभी के साथ छोटी सादड़ी तहसील के एक गांव के निवासी कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की थी, और घर सहित वहां मौजूद सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार सहित अन्य लोग जीरन थाने पहुंचे, और मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी।
उक्त कार्यवाही में चैकी प्रभारी जाकिर मंसूरी, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा, आरक्षक अजीज खान, ईश्वर, राजाराम और सैनिक शंकर सिंह का सरहानीय योगदान रहा।