BIG NEWS : जिलेवासियों के लिए खुशखबरी, नीमच मेडिकल कॉलेज को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, क्या मिल गई मान्यता, पढ़े ये खबर
जिलेवासियों के लिए खुशखबरी
नीमच। नीमच जागरण मंच के साथ ही जिलेवासियों की मेहनत रंग लाई है। पूर्व में उठी मांग के बाद नीमच को मेडिकल काॅलेज स्वीकृत हुआ, और फिर तेजगती से काॅलेज का निर्माण कार्य भी हुआ, जो लगभग पूरा भी हो गया। इसी कड़ी में मंगलवार को एक और बड़ा अपडेट मेडिकल काॅलेज को लेकर सामने आया। मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न काॅलेज के साथ ही नीमच के वीरेन्द्र कुमार सखलेचा मेडिकल काॅलेज को भी अप्रुवल लिस्ट में शामिल किया गया। यानी इस काॅलेज को भी मान्यता मिल गई है।
यह लिस्ट जारी-