BIG BREAKING : ये क्या हो गया MLA साहब के वाहन से, बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत, बच्चों सहित ये अस्पताल में भर्ती, क्या नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की थी कार...! घटना मंदसौर जिले की, पढ़े खबर
ये क्या हो गया MLA साहब के वाहन से
मंदसौर। जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां वाहन की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, फिर सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, और वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कराया। घटना शुक्रवार सुबह 7.30 बजे की दलौदा थाना क्षेत्र के लखमाखेड़ी फंटे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमलता बाई 35, उसका पति बाबूदास पिता विष्णुदास बैरागी 40 के साथ 2 साल का बालक प्रवेश और 9 साल की बालिका वंशिका निवासी ग्राम बड़वन अपने गांव से लखमाखेड़ी मौसर में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान लखमाखेड़ी फंटे पर इन बाइक सवारों को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे प्रेमलता बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा-बेटी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही है कि, बाइक सवार परिवार को जिस वाहन ने टक्कर मारी थी, वों वाहन नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार का है, और उसमे विधायक परिहार नहीं थे, पर उनके परिवार के सदस्य नीमच से इंदौर किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। हालांकि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि, वाकई में टक्कर मारने वाला वाहन विधायक परिवार का था या नहीं...! वहीं घटना के संबंध में जब विधायक से चर्चा करना चाहीं, तो सामने से कोई जवाब नहीं आया, दलौदा थाने के अधिकारियों से भी अभी बातचीत नहीं हो पाई है। जब तक विधायक परिहार से या दलौदा पुलिस से संपर्क नहीं हो जाता, तब तक सोशल मीडिया की इन चर्चाओं की पुष्टि नहीं की जा सकती, बातचीत के बाद ही पूरे घटनाक्रम और टक्कर मारने वाले वाहन से जुड़ी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।