BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक, इन्हें रौंदता हुआ निकला, 11 की मौके पर मौत, तो 6 घायल, मौके पर लोगों की भीड़, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक

BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक, इन्हें रौंदता हुआ निकला, 11 की मौके पर मौत, तो 6 घायल, मौके पर लोगों की भीड़, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। महू-नीमच हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 11.40 बजे एक दर्दनाक हादसा होने से जुड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्राम बोतलगंज के के समीप हाईवे पर एक ट्रक बैकाबू हो गया, और भेड़ों के झूंड पर चढ़ गया, और उन्हें रौंदते हुए निकल गया। इस घटना में कुल 11 भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 भेड़े गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना में भेड़ों की मौत होने के चलते इसके मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है।