ANTIM YATRA : लक्ष्मी नारायण तोतला का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

लक्ष्मी नारायण तोतला का दुखद निधन

ANTIM YATRA : लक्ष्मी नारायण तोतला का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। मेरे छोटे भाई, सत्यनारायण, श्रवण कुमार, रामस्वरूप, अर्जुन कुमार, मंगल कुमार, गोपाल कृष्ण के बड़े भाई साहब, गोपालकृष्ण, राजकुमार के काकाजी, चंद्रप्रकाश, धर्मेंद्र के पूज्य पिताजी, जुगलकिशोर, मुरलीधर, हनी के ताऊजी, नमन के दादाजी श्री लक्ष्मी नारायणजी तोतला (छोटूजी) का स्वर्गवास दिनांक- 05 जुलाई 2025 को हो गया है। 

जिसकी अंतिम यात्रा- 05 जुलाई 2025 शनिवार को दोपहर 2 बजे हमारे निवास स्थान C-1 कृष्णा नगर, स्टेशन रोड़ नीमच से मुक्तिधाम बघाना, शव वाहन से ले जाई जाएगी।

शोकाकुल- रमेशचंद्र, भगवानदास, नवनीतलाल तोतला, नीमच। 

फर्म- सांवलिया ट्रेडिंग कंपनी, किलेश्वर ट्रेडिंग कंपनी, नीमच। 

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।