NEWS- अठाना मे मोबाइल और ज्वेलर्स शॉप की चोरी का जावद पुलिस ने किया खुलासा, इतने आरोपी गिरफ्तार, इतनी मश्रुका जप्त ,पढ़े खबर....
अठाना मे मोबाइल और ज्वेलर्स शॉप की चोरी का जावद पुलिस ने किया खुलासा, इतने आरोपी गिरफ्तार, इतनी मश्रुका जप्त ,पढ़े खबर....
नीमच - श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी जावद श्री रामतिलक मालवीय के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी जावद के कुशल नेतृत्व में चोरी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जावद ने चोर गिरोह को पकड़ कर नकबजनी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।
घटना का विवरण - जावद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 56/23 धारा 457,380 भा.द.वि., के अनुसंधान के दौरान मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (1) सोनु उर्फ समीर पिता बाबुलाल जाति भील (27) निवासी देवरान थाना रामपुरा हाल मुकाम कच्ची बस्ती चित्तोङगढ राजस्थान, (2) पिन्टु उर्फ अभिमन्यु पिता रमेश नायक (27) निवासी बरुखेडा थाना नीमच सिटी, (3) सोनु पिता शिवप्रकाश माली (22) निवासी बरुखेडा थाना नीमच सिटी; (4) नारायण उर्फ माँगीलाल पिता रतनलाल जाति कालबेलिया (27) निवासी ग्राम जलकीखेङी थाना गंगरार जिला चित्तोङगढ राजस्थान, (5) राजु पितारामलाल कालबेलिया (22) निवासी लालजी का खेडी थाना सदर चित्तोङगढ राजस्थान गिरफ्तार किया।
आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर इन्होने दिनांक 06.02.2023 को ग्राम अठाना थाना जावद मे रात्रि 01.00 बजे करीब महाकाली ज्वेलर्स एवं मोबाईल जनरल स्टोर दुकान का शटर का ताला तोड़कर दो टीम बनाकर चाँदी के आभुषण करीब किमती 18000 हजार रुपये एवं जनरल स्टोर मोबाईल दुकान से मोबाईल एव जनरल स्टोर का सामान करीब ९५०० किमती का सामान चोरी कर ले गये थे। उक्त आरोपियों से चोरी किया मश्रुका कुल किमती 27500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त आरोपियो की दो मोटर सायकल हिरो डीलक्स, होण्डा साईन बरामद किया । आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त अभियान में थाना प्रभारी जावद के कुशल नेतृत्व में उनि एनएस चंद्रावत, उनि छबिनाथ सिंह सेंगर,सउनि पन्नालाल चौहान, प्रआर. लक्ष्मीनारायण, प्रआर. चितरंजन पाण्डे. मप्रार लीना राव,आर.विक्रमसिंह चौहान,आर रामनारायण एवं सायबर सेल से प्रआर. प्रदीप शिंदे,आर.कुलदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।