NEWS: नयागांव मोकड़ी क्षेत्र में मगरमच्छ दस्तक, ग्रामीणों में दहशत, फिर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, चलाया रेस्क्यू...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

नयागांव मोकड़ी क्षेत्र में मगरमच्छ दस्तक

NEWS: नयागांव मोकड़ी क्षेत्र में मगरमच्छ दस्तक, ग्रामीणों में दहशत, फिर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, चलाया रेस्क्यू...! पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। मनासा वनविभाग दूरभाष केंद्र पर शुक्रवार शाम 4 बजे सूचना प्राप्त हुई कि, नयागांव मोकडी में अमरसिंह पिता भेरूसिंह के खड़ी मेथी के खेत मे एक विशाल काय मगरमच्छ है। सूचना पर उप वन मंडल अधिकारी आर.आर परमार एवं वन परी क्षेत्र अधिकारी मनासा शाश्वत द्विवेदी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। 

टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद मगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, जिन्होंने बताया कि मगर करीब 6 से 7 फिट लंबा एवं 80 से 85 किलो वजनी था रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को प्राकृतिक ग्रहवास गांधीसागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा गया, मगर को पकड़ने में रेस्क्यू प्रभारी महेश पाटीदार, बिट प्रभारी एवं शासकीय वाहन उड़नदस्ता चालक प्रेमसिंह गौड़ (रेस्क्यू एक्सपर्ट) एवं ग्रामीणजनों का विशेष योगदान रहा।