NEWS: जिला चिकित्सालय में रंगाई-पुताई, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन व लाइटिंग को लेकर आराध्या ने ज्ञापन, पढ़े खबर

जिला चिकित्सालय में रंगाई-पुताई

NEWS: जिला चिकित्सालय में रंगाई-पुताई, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन व लाइटिंग को लेकर आराध्या ने ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। श्रीमती राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में सुचारू रूप से साफ सफाई, लाईटिंग व वार्डों में नंबर वाइज सूचियां बाहर दीवार पर लगवाने एवं जिला चिकित्सालय के अंदर बाहर की दीवारों पर रंगाई पोताई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जाग रहा है। हिंदुस्तान बेटा बेटी एक समान, जन-जन में जागरूकता लाना है। 

बेटियों को बचाना है साथ ही बीमारियों से संबंधित जैसे की रक्तदान महादान, नेत्रदान जीवन दान, जल ही जीवन है, जैसे कई तरह के आकर्षित करने वाले विषयों को लेकर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी की संयोजिका एडवोकेट माया (मीनू) लालवानी व उनकी टीम के द्वारा जिला कलेक्टर दिनेश जैन को एक ज्ञापन सोपा इन सभी बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित कर आमजन में जागरूकता पैदा करने वाले व मरीज को अच्छा महसूस होने वाले इन सभी बिंदुओं पर आदेश जारी करने की बात कही। जिस पर जिला कलेक्टर जैन ने संज्ञान में लेते हुए सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया।