NEWS: सिंधु सेना महिला संगठन ने नवागत SP अमित कुमार तोलानी का किया स्वागत, भगवान झूलेलाल की तस्वीर की भेंट, पढ़े खबर
सिंधु सेना महिला संगठन ने नवागत SP अमित कुमार तोलानी का किया स्वागत, भगवान झूलेलाल की तस्वीर की भेंट, पढ़े खबर
नीमच। सिंधु सेना महिला संगठन द्वारा जिले के नवागत पुलिस कप्तान अमित कुमार तोलानी का स्वागत किया गया है। संगठन की सभी महिलाएं बुधवार दोपहर करीब 1 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम पहुंची। जहां सभी महिलाओं ने एसपी अमित कुमार तोलानी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भगवान झूलेलाल की एक तस्वीर भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सिंधु सेना महिला संगठन की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणि, हिना गोविंदानी, प्रगति आहूजा, खुशबू आठवानी, ज्योति खंडेलवाल, राष्ट्र सेविका समिति जिला कार्यवाहक अनुष्ठा नरेला और संगीता जैन सहित बड़ी संख्या में संगठन की सदस्या एवं महिलाएं उपस्थित रही।