BIG NEWS: नीमच जिले में गणेश पांडाल से जुड़ा पहला मामला, बिजली के खूले तारों ने दिखा दिया असली रूप, करंट की चपेट में आया युवक, हो गई अकाल मौत, घटना इस थाना क्षेत्र की...! शांति-समिति की बैठक में भी उठी थी बात, पढ़े ये खबर

नीमच जिले में गणेश पांडाल से जुड़ा पहला मामला

BIG NEWS: नीमच जिले में गणेश पांडाल से जुड़ा पहला मामला, बिजली के खूले तारों ने दिखा दिया असली रूप, करंट की चपेट में आया युवक, हो गई अकाल मौत, घटना इस थाना क्षेत्र की...! शांति-समिति की बैठक में भी उठी थी बात, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर के समीपस्थ गांव बैसला में गुरूवार को एक युवक बिजली के तारों के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर गांव में फैली, तो एकाएक गांव में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बैसला निवासी विजय पिता श्यामलाल भोई (20) गांव में ही बने गणेश के पंडाल में लगे विद्युत तारों के संपर्क में आने पर बुरी तरह झुलस गया एवं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिर परिजन और ग्रामीण युवक को रामपुरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

शांति-समिति की बैठक में उठी थी बात- 

गौरतलब है कि, बीते दिनों जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति-समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी। जिसके जिला विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीणा, एसपी अमित तोलानी, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, जावद एसडीओपी विमलेश उइके और मनासा एसडीओपी वैशाली सिंह सहित कई अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। इसी बैठक में गणेश् चतुर्थी के दौरान सजने वाले पांडालों में अक्सर हादसे होने की बात उठी थी। जिस पर प्रशासन की और से संबंधित अधिकारियों को बिजली संबंधित सुरक्षा बरतने के सख्त निर्देश भी दिए गए, लेकिन निर्देशों के बावजूद गणेश पांडाल में ही करंट की चपेट में आने से युवक की मौत का यह पहला मामला सामने आ गया। 

हिन्दी खबरवाला की अपील- 

त्यौहारों के चलते हिन्दी खबरवाला भी आयोजन समितियों सहित आमजन से यह अपील करता है कि, किसी भी कार्यक्रम के दौरान सावधानी का पहले ध्यान रखें। आयोजन में पहुंचने पर लोहे संबंधित किसी भी प्रकार की वस्तु या बिजली से खुले तारों का विशेष ध्यान रखने हुए उनसे दुर रहें, ताकि यहां किसी भी तरह की कोई जनहानि ना हों।