BIG NEWS: सीतामऊ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, जब हुई ये दर्दनाक घटना, तो बेटे के सामने चली गई पिता की जान, अब ये अस्पताल में भर्ती, पढ़े खबर
सीतामऊ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले के सीतामउ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफतार एक डंपर और कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमे एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा खेरखेड़ा टोल प्लाजा के समीप हुआ है।
बताया जा रहा है कि, कार में पिता-पुत्र सवार थे, और वह किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे है। इसी बीच टोल प्लाजा के पास यह हादसा हो गया, तो भारत फरकिया की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र हर्षित फरकिया का सीतामउ अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद सीतामउ पुलिस भी मौके पर पहुचंी, और तत्कार एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।