NEWS: गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ग्वालटोली व नीमच केंट का फायनल में प्रवेश, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला गुरूवार को, समापन में यह होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ग्वालटोली व नीमच केंट का फायनल में प्रवेश, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला गुरूवार को, समापन में यह होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे ग्वालटोली व नीमच केन्ट के बीच होगा एवं स्पर्धा का समापन फायनल मुकाबले के पश्चात् पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।
उक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, 23 जनवरी को अहीर युनविर्सल व नीमच केन्ट के बीच हुए सेमीफायनल मैच का निर्णय 24 जनवरी को ट्रायबेकर द्वारा हुआ। जिसमें नीमच केन्ट ने विजय हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफायनल एनएफए व ग्वालटोली के बीच खेला गया। जिसमें ग्वालटोली ने 2.1 से विजय हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला गुरुवार को, ये होंगे मुख्य अतिथि-
फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करण सिंह परमाल, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चौरड़िया, अतिरिक्त कलेक्टर नेहा मीणा, एसडीएम ममता खेड़े व समाजसेवी अभिनव राजा चौरसिया उपस्थित रहेंगे।