BIG NEWS : गट्टूबाई मर्डर मिस्ट्री, मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्याकांड का आरोपी निकला कुलदीप, 24 घंटों में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, महिला को ऐसे उतारा मौत के घाट, पूरी कहानी इसे उठा पर्दा, पढ़े खबर

गट्टूबाई मर्डर मिस्ट्री

BIG NEWS : गट्टूबाई मर्डर मिस्ट्री, मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हत्याकांड का आरोपी निकला कुलदीप, 24 घंटों में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, महिला को ऐसे उतारा मौत के घाट, पूरी कहानी इसे उठा पर्दा, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में दलौदा थाना प्रभारी बलदेव कुमार सिह चौधरी व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमांक- 359/2024 धारा- 103 (1), 238 भारतीय न्याय संहिता के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, बीती दिनांक- 24 जुलाई को दलौदा थाने पर सुचना मिली कि, ग्राम आक्या से उमाहेड़ा रोड़ पर एक महिला का शव मृत अवस्था में पड़ा है। जिस पर तत्काल कार्यवाही की, और महिला की पहचान  गट्टुबाई पति टेकचन्द सुर्यवंशी (50) निवासी ग्राम धमनार थाना दलौदा के रूप में हुई। पूछताछ में मृतिका के पति टेकचन्द ने बताया कि पत्नि गट्टुबाई दिनांक- 23 जुलाई की सुबह 11 बजे मंदसौर जाने का कह कर गई थी। 

फिर शाम को 07.30 बजे अपनी पत्नी को फोन कर पुछा, तो पत्नी ने मुझे बताया कि, मेने दलोदा से अपने मोहल्ले में रहने श्यामलाल सुर्यवशी का लड़का कुलदीप साथ ही है। मुझे दलोदा में कुछ काम है, जो करके मै कुलदीप के साथ ही वापस घर आ जाउंगी। मै इंतजार करते करते सो गया। फिर सुबह तक मेरी पत्नी घर नही आई, तो मेने फोन किया तो मेरी पत्नी की फोन स्वीच आफ आ रहा था। मुझ लगा कि हो सकता है, मेरी पत्नी बेटी के यहां चली गई होगी। 

फिर दिन में गांव के पटेल बा लक्ष्मीनारायण पटेल निवासी धमनारा मेरे पास आये और बोले कि तेरी पत्नी का फोटो व्हाट्सअप पर आ रहा है। मेने फोटो देखा तो वह मेरी पत्नी गट्टु बाई थी। मेने पुछा तो बताया कि, मेरी पत्नी की लाश पुलिस को आक्या उमाहेड़ा के कांकङ पर मिली है। जिसे पुलिस पीएम के लिये मंदसौर ले जा रही है। फिर मै मंदसौर अस्पताल पहुंचा। जहां पर मेने मेरी पत्नी गट्टु बाई को देखा। जिसके गले पर किसी वस्तु से गला दबाकर मारे जाने का निशान बने हुए थे, तथा उसकी नाक पर खुन लगा हुआ था। उक्त घटना के संबध में थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक- 359/2024 धारा- 103 (1) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया।  

अनुसंधान के दौरान घटना के संबध में बारिकि से पंडताल की गई, कई व्यक्तियों से पुछताछ की, फिर मृतिका दिनांक- 23 जुलाई को कुलदीप पिता श्यामलाल सुर्यवंशी निवासी धमनार के साथ होने की जानकारी मिली। जिस पर तत्काल पुलिस टीमे तैयार कर संदेही कुलदीप की तलाश में रवाना की, और संदेही कुलदीप को राउण्ड अप किया जाकर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की। संदेही कुलदीप के द्वारा दिनांक- 23 जुलाई को शाम से ही मृतिका गट्टुबाई के साथ होना स्वीकार किया। मृतिका गट्टुबाई से आरोपी कुलदीप के पिता की मृत्यु के लिए मृतिका गट्टुबाई के द्वारा शराब पिलाने के कारण होने का संदेह होने से आरोपी कुलदीप के द्वारा गट्टुबाई से विवाद था। 

जिसके कारण कुलदीप के द्वारा उसको मारने के लिए पहले गट्टुबाई के साथ रहकर उसका विश्वास जीता, तथा दिनांक- 23 जुलाई को रात्री मे मौका मिलने पर मृतिका गट्टुबाई को अपनी पल्सर बाइक से आक्या उमाहेड़ा ले गया। कुलदीप ने अपने बेल्ट से गला घोटकर मृतिका की हत्या करना बताया। मृतिका का मोबाईल आरोपी कुलदीप की निशादेही से उसके घर से बरामद किया। घटना मे प्रयुक्त आरोपी कुलदीप की बाइक पल्सर को जप्त किया।  

गिरफ्तार आरोपी- 

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी कुलदीप पिता श्यामलाल सुर्यंवंशी (20) साल निवासी ग्राम धमनार थाना दलौदा को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने मृतिका का ओप्पो कम्पनी का मोबाईल और काले रंग की पल्सर बाइक भी जप्त की।