NEWS : मनासा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न, छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये नई सुविधा, विधायक मारु बोले- कौशल विकास के पाठ्यक्रम अतिशीघ्र होंगे शुरू, पढ़े खबर

मनासा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न

NEWS : मनासा महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न, छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये नई सुविधा, विधायक मारु बोले- कौशल विकास के पाठ्यक्रम अतिशीघ्र होंगे शुरू, पढ़े खबर

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू पहुंचे। अध्यक्ष अश्विन सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक  में मुख्य रूप से करीब 40 लाख की लागत से बनने वाले इंडोर गेम कोर्ट बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिसमे संभाग स्तरीय कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जेसी प्रतियोगिता कॉलेज में आयोजित की जा सकेगी। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों के लिए डिजिटल एक्सीडेंटल सुरक्षा कार्ड बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी। 

विधायक माधव मारू की अनुशंसा से खेल विभाग से आई 11 ओपन जिम मशीन, परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण और नए भवन के लिए ड्यूल डेस्क, फर्नीचर, कुर्सी व आवश्यक सामग्री खरीदी के प्रस्ताव पर चर्चा की। विधायक माधव मारू ने अपने व्यक्तव्य में केंद्र सरकार की मंशानुरूप कौशल विकास से संबंधित पाठ्यक्रम को कॉलेज में अतिशीघ्र चालू करने की बात कही। जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास का भी ज्ञान हो। 

बैठक में सचिव डॉ. एम.एल धाकड़ द्वारा प्रस्ताव रखे गए। जिसका परिषद द्वारा अनुमोदन किया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल, विधायक प्रतिनिधि आयुष विजयवर्गीय, सदस्य शब्बीर बोहरा, सुदर्शन चौखड़ा, सिद्धांत कोचर, आशीष भंडारी और नरेंद्र सोडानी सहित अन्य मौजूद रहे।