NEWS: जिले में लगातार बारिश का दौर, सोयाबीन की फसल में नुकसान, तो किसान हुए परेशान, वित्तमंत्री से की मुहावजे की मांग, पढ़े खबर
जिले में लगातार बारिश का दौर, सोयाबीन की फसल में नुकसान, तो किसान हुए परेशान, वित्तमंत्री से की मुहावजे की मांग, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। जिले सहित मल्हारगढ़ तहसील में विगत दो दिनों से लगातार हो रही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से क्षेत्र के अन्नदाता किसान परेशान हो रहै है, और किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है। वहीं सुबह जब किसान खेतो पर पहुंचे, तो नजारा कुछ ही ओर दिखा। बारिश से खेतो में कटी हुई सोयाबीन की कोरिया पूरी तरह से गीली हो गई, और सड़न पकड़ने लगी। बारिश से खड़ी हुई फसल में भी नुकसान की पूरी संभावना जताई जा रही है।
क्षेत्र के किसानों ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवडा ओर शाशन प्रसाशन से मांग की है। क्षेत्र में जल्दी से बारिश से हुई फसलों का सर्वे करवाकर किसानों हित मे मुआवजा दिया जावे। ताकि आने वाला प्रमुख त्यौहार किसान आसानी से मना सके।