NEWS : एक दिन पहले चंबल नदी में कूदी महिला, तलाश अब भी जारी, 24 घंटे से रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम, पढ़े खबर

एक दिन पहले चंबल नदी में कूदी महिला, तलाश अब भी जारी,

NEWS : एक दिन पहले चंबल नदी में कूदी महिला, तलाश अब भी जारी, 24 घंटे से रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम, पढ़े खबर

गांधी सागर डैम के निकट बने पुल से चंबल नदी में कूदी महिला की 24 घंटे बाद भी तलाश की जा रही है, एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया की एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर सहित करीब 20 लोगों की टीम द्वारा महिला की तलाश कर रही है,

शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे गांधी सागर डैम के पास बने पुल से भगवती पति विनोद मीणा (25) ने पूल से नदी में छलांग लगा दी थी, महिला अपने पति विनोद और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर राजस्थान स्थित ससुराल कुआंखेड़ा गांव से भानपुरा के कैलाशपुर गांव अपने पीहर आ रही थी,

गांधी सागर डैम के निकट चंबल नदी के पुल से गुजरने के दौरान महिला ने बाइक से बैग गिरने का बहाना बनाकर बाइक रुकवाई, पति विनोद ने बाइक रोकी और बैग लेने गया, इतने में महिला ने पुल से नदी में छलांग लगा दी, सूचना पर गांधी सागर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय गोताखोरों ने महिला की खोजबीन शुरू की,

देर रात एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन शाम तक महिला नहीं मिल पाई, महिला के पति और परिजनों ने बताया, की अचानक से उसने ऐसा कदम क्यों उठाया कुछ पता नहीं, गांधी सागर पुलिस और एसडीआरएफ महिला को तलाश रही है,