NEWS: अगर आप भी कर रहे हैं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, तो जाएं सावधान, नगर परिषद सिंगोली ने की इस अभियान की शुरूआत, साथ ही ये अपील, पढ़े खबर
अगर आप भी कर रहे हैं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, तो जाएं सावधान, नगर परिषद सिंगोली ने की इस अभियान की शुरूआत, साथ ही ये अपील, पढ़े खबर
सिंगोली,(आजाद नीलगर)। नगर परिषद द्वारा मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार निकाय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज 30 जून से पूर्णतया प्रतिबंध को लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान तिलस्वां चौराहा पर फल ओर सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी और आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग बन्द करने के निर्देश दिए।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि आज से निकाय क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक यूज करने पर नगर परिषद पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने पर शासन के आदेशानुसार निर्धारित अर्थदंड वसूल किया जावेगा। उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
निकाय क्षेत्र के सभी व्यापारी बन्धुओं से निवेदन हैं कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना आज से ही बन्द करके शासन की मंशानुरूप निकाय का सहयोग कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।