BIG BREAKING : राजस्थान का ओछरी टोल नाका, जहां चौकस CBN नीमच की टीम, ओर सामने से आ गया टैंकर, ली तलाशी तो चौके सब, बड़ी मात्रा में था नशे का सामान, केरी क्षेत्र के तस्करों का नाम उछला, पढ़े ये खबर

राजस्थान का ओछरी टोल नाका, जहां चौकस CBN नीमच की टीम, ओर सामने से आ गया टैंकर, ली तलाशी तो चौके सब, बड़ी मात्रा में था नशे का सामान, केरी क्षेत्र के तस्करों का नाम उछला, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING : राजस्थान का ओछरी टोल नाका, जहां चौकस CBN नीमच की टीम, ओर सामने से आ गया टैंकर, ली तलाशी तो चौके सब, बड़ी मात्रा में था नशे का सामान, केरी क्षेत्र के तस्करों का नाम उछला, पढ़े ये खबर

नीमच। बुधवार को केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसके तहत बड़ी मात्रा में अवैध डोडाचूरा की खेप पकड़ी गई।

जानकारी के अनुसार सीबीएन नीमच की टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए राजस्थान के ओछरी टोल नाके पर घेराबंदी की। बताया जा रहा है कि यहां से एक टेंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा करीबन बीस क्विंटल अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया। वहीं आगे की कार्यवाही अभी जारी हैं।

वहीं मौके से आरोपी ट्रक चालक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। सूत्रों की अगर माने तो उक्त माल राजस्थान केरी क्षेत्र के तस्करों को बताया जा रहा हैं। खैर पूरा खुलासा सीबीएन की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही हो पायेगा।