NEWS: ADM मीना ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण, तो छात्रावासों का भी लिया जायजा, फिर आलाधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

ADM मीना ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण, तो छात्रावासों का भी लिया जायजा, फिर आलाधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

NEWS: ADM मीना ने किया आश्रय स्थल का निरीक्षण, तो छात्रावासों का भी लिया जायजा, फिर आलाधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए नगरीय निकाय में विशेषकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिये अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने नीमच स्थित आश्रय स्थल एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने अटल रैन बसेरा आश्रय ग्रह एवं आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास, सिनीयर कन्या छात्रावास क्रमांक 2 एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास नीमच का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने  पोस्ट मेट्रीक कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा निर्धारित मेन्यू अनुसार भोजन उपलब्ध नही कराने संबंधी शिकायत पर छात्राओं को अपनी समिति बनाकर छात्राओं की निगरानी में निर्धारित मेन्यू एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन तैयार करवाने के निर्देश अधीक्षिका को दिये। 

कैरम की व्यवस्था एवं जूडो क्लास लगाने की मांग पर एडीएम ने तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस पर छात्राओं को जिला संयोजक ने कैरम क्रय कर तत्काल उपलब्ध करवाये। शीत लहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये तथा छात्राओं को 50 कंबल की व्यवस्था करवायी गयी। साथ ही छात्राओं को 50 स्वेटर एवं कैप्स भी प्रदान की गई। एडीएम ने परिसर की तीनों अधीक्षिकाओं को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण राकेश कुमार राठौर भी उपस्थित थे।