BIG NEWS: नीमच की इन डेरियों पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, दुग्ध और घी के लिए, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार, फिर प्रशासन लेगा ये बड़ा एक्शन, पढ़े खबर

नीमच की इन डेरियों पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, दुग्ध और घी के लिए, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार, फिर प्रशासन लेगा ये बड़ा एक्शन, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच की इन डेरियों पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, दुग्ध और घी के लिए, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार, फिर प्रशासन लेगा ये बड़ा एक्शन, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नीमच स्थित 3 फर्मो का निरीक्षण कर दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थो के कुल 4 नमूने जांच हेतु लिये गये। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि, खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शनिवार को गीता डेयरी अंबेडकर रोड़ 1 नमूना गाय के दूध एवं 1 नमुना घी, वृंदावन दूध डेयरी भगवानपुरा चौराहा 1 नमून मिक्स दूध एवं राजकुमार मावा भंडार नीमच सिटी रोड़ से 1 नमूना मावा का लिया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।