BIG BREAKING : नीमच पंचायत चुनाव, नाम वापसी की अंतिम तारीख आज, मान मनवार के साथ नाम वापसी का दौर जारी, BJP के इन तीन बड़े नेताओं ने नाम वापस लिए, पढ़े ये खबर
नीमच पंचायत चुनाव, नाम वापसी की अंतिम तारीख आज, मान मनवार के साथ नाम वापसी का दौर जारी, BJP के इन तीन बड़े नेताओं ने नाम वापस लिए, पढ़े ये खबर
नीमच - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो में आज नामांकन वापसी की आखरी तारीख है ऐसे में आज भाजपा हो या कांग्रेस अपने अधिकृत उम्मीदवारों के समर्थन में वार्डो से पार्टी के अन्य लोगो के नामांकन वापस लिए जाने को लेकर मानमानवर चल रही है भाजपा की ओर से जिला पंचायत के तीन दिग्गजों के नाम वापसी की खबरे है जिनमे वीरेंद्र पाटीदार,जगदीश गुर्जर ,नवलगिरी गोस्वामी के नाम सामने आये है,
जगदीश गुर्जर ओर नवलगिरी गोस्वामी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन वापस ले लिया है जबकि अभी वीरेंद्र पाटीदार की संगठन के लोगो से चर्चा चल रही है पर लगता है की ये नामंकन भी वापस हो ही जायेगा क्योकि वीरेंद्र पाटीदार भाजपा के कर्मठ ओर जुझारू समर्पित कार्यकर्त्ता है है ऐसे में उनके नाम वापसी की सम्भावनाये पूरी पूरी है ,
गौरतलब है की जगदीश गुर्जर नीमच की राजनीती क्षेत्र में एक बड़ा है जोकि क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ होने के साथ ही मिलनसार होने के चलते जिला पंचायत के वार्ड न 5 के प्रमुख दावेदार होकर जीतने वाले उम्मीदवार होते,वे खुद एक बार जनपद अध्यक्ष रहे है ओर इनकी पत्नी भी एक बार जनपद अध्यक्ष रह चुकी है,वर्त्तमान में भी जगदीश गुर्जर भाजपा के जिला पदाधिकारी है ऐसे में संगठन ने जब उन्हें अपना प्रत्याशी न बनाते हुए अधिकृत नहीं किया तो वे संगठन हित में वरिष्ठ नेताओ की बात मानते हुए उन्होंने अपना नामांकन वापसी का रास्ता चुना
नामवापसी के दौरान नीमच जिला कलेक्ट्रेट में विधायक दिलीप सिंह परिहार,पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरित ओर वार्ड न ५ के अधिकृत उम्मीदवार सज्जन सिंह सहित कई नेतागण मौजूद रहे