NEWS: विधायक दिलीप सिंह परिहार ने की आर्कियोलॉजिस्ट ओशिन शर्मा से मुलाकात, उपलब्धी पर दी बधाई, कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने की आर्कियोलॉजिस्ट ओशिन शर्मा से मुलाकात, उपलब्धी पर दी बधाई, कहीं ये बड़ी बात, पढ़े खबर
नीमच। ऑर्कियोलॉजी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली नीमच की बेटी ओशिन शर्मा से विधायक दिलीप सिंह परिहार ने उनके निवास पर पहुंच उनसे मुलाकात की, और इस महत्वपूर्ण उपलब्धी पर शुभकामनाएं दी। परिहार ने आर्कियोलॉजी के भविष्य को रेकांकित करते हुए बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने देश-विदेश में नीमच का नाम गौरवान्वित करने का हौंसला बढाया। विधायक परिहार ने छात्रा की सफलता पर कहा कि, ओशिन शर्मा ने अपने परिवार के साथ ही नीमच एवं प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
ओशिन ने विधायक परिहार को चर्चा में बताया कि, अर्कियोलॉजी मानव के विकासवाद की एक श्रृंखला है। जिसमें मानव जीवन की उत्पत्ती से लेकर कालांतर में उनके संघर्ष एवं उनकी खोजों के साथ ही पुरा महत्व की तमाम बातों का अध्ययन किया जाता है। जिससे भविष्य में अध्ययन तथा विकास की नई बातों को सीखने, जानने का अवसर मिलता है। हमारे क्षेत्र में रामपुरिया एवं मच्छी खो के भित्ती चित्र अर्कियोलॉजी के अध्ययन के आधार हैं। ऐसी कई अन्य पुरा सम्पदा अर्कियोलॉजी के अध्ययन का हिस्सा है।
विधायक परिहार ने ओशिन की सभी बातों को गंभीरता से सुना, और विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए मेडल एवं प्रमाण पत्रों को अवलोकन कर बधाई दी। ओशिन ने विश्वविद्यालय की मेरीट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडेलिस्ट होने का गौरव हांसिल किया। इस मौके पर आदित्य मालू, अशोक जोशी एवं हेमलता धाकड भी उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि ओशिन शर्मा पिता चंद्रशेखर शर्मा (चन्ना एंड चन्ना) ने जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी) उदयपुर से आर्कियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हांसिल किया। ओशिन को यह मेडल उदयपुर में हुए 14 वे दीक्षांत समारोह में दिया गया। ओशिन नीमच जिले की एक मात्र आर्कियालॉजिस्ट है। जिसे एमए इन एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री कल्चर एंड आर्कियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक मिला है।